विक्रम मिश्र, लखनऊ. राजधानी लखनऊ सहित यूपी के अलग-अलग जिलों में शुक्रवार को बारावफात के मौके पर निकलने वाले जुलूस को लेकर यूपी के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जुलूस निकालने के दौरान किसी भी नई परंपरा या नए रास्ते की अनुमति नहीं दी जाएगी. डीजीपी ने सभी जिलों के आईजी, डीआईजी और कप्तानों को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी संभावित विवाद की स्थिति में पुलिस और राजपत्रित अधिकारी तत्काल हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करें.

भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने अधिकारियों से कहा कि जुलूस और अन्य आयोजनों की सूची पहले से तैयार कर लें और आयोजकों और धर्मगुरुओं के साथ संवाद स्थापित करें. सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय करने के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से भी नजर रखने की योजना बनाई गई है.

इसे भी पढ़ें : राजधानी में बारावफात का झंडा हटाने पर विवाद, चार थानों की पुलिस को किया गया तैनात, जानिए क्या है मौजूदा हालात

राजधानी लखनऊ में संवेदनशील अतिसंवेदनशील इलाकों भारी मात्रा में पुलिस तैनात किया गया है. पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने बताया कि पुराने लखनऊ या राजधानी लखनऊ में अलग-अलग इलाकों में बारावफात पर्व के मौके पर शुक्रवार को निकालने वाले जुलूसों के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. उन्होंने साफ कहा कि इस दौरान किसी ने खुराफात करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.