प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य द्वारा भेजे गए पत्र का असर दिखने लगा है। मौर्य ने विभिन्न विभागों से आरक्षित वर्ग के कर्मचारियों की नियुक्ति की जानकारी मांगी थी। इस पर सूचना विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आवश्यक डाटा जारी किया है।

सूचना विभाग ने जारी किया डाटा

सूचना विभाग के द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार, आरक्षित वर्ग के 75% कर्मचारी आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम कर रहे हैं। यह डाटा विभागों में आरक्षित वर्ग की भागीदारी और उनकी नियुक्ति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें- चौंकाने वाली घटना: रेस्टोरेंट में गुड़ में निकले कीड़े, ग्राहकों मे भारी आक्रोश, सोशल मीडिया पर Video वायरल

आरक्षित वर्ग के कर्मियों की नियुक्ति की मांगी थी जानकारी

केशव मौर्य ने यह पत्र आरक्षित वर्ग के कर्मियों की स्थिति को समझने और उनकी नियुक्ति में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से भेजा था। 14 जुलाई को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के अगले दिन ही केशव ने नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग को पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने लिखा है कि विधान परिषद में पूछे गए सवाल के जवाब के लिए 11 अगस्त 2023 को आउटसोर्सिंग और संविदा नियुक्तियों में कोटे के आंकड़े मांगे गए थे। उसी साल 16 अगस्त को फिर पत्र लिखा गया। 15 जुलाई 204 को फिर चिट्ठी लिखकर विभाग से जवाब मांगा ।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m