CRIME IN UP : एनसीआरबी की रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. हत्या के मामलों में उत्तरप्रदेश का नाम देश में सबसे पहले नंबर पर है. यहां हर ढाई घंटे में एक मर्डर हुए हैं. वहीं प्रति घंटे पौने तीन मर्डर के साथ बिहार दूसरे स्थान पर है. अपराध का यह आंकड़ा साल 2022 का है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली संस्थान एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में हुए हत्या के मामलों की सबसे बड़ी वजह आपसी विवाद के रूप में सामने आया है. एनसीआरबी के मुताबिक, साल 2022 में उत्तरप्रदेश में हत्या के 3491 मामले दर्ज किए गए हैं. यह आंकड़ा देशभर में सबसे ज्यादा है. वहीं हत्या की 2,930 वारदातों के साथ बिहार दूसरे स्थान पर है.
वारदात की सबसे बड़ी वजह आपसी विवाद
बता दें कि एनसीआरबी हर साल देश भर में हुए अपराधों का लेखाजोखा पेश करती है. इसमें एनसीआरबी अपराध का आंकड़ा देने के साथ ही भरसक अपराध के कारणों पर भी फोकस करने की कोशिश करती है. इसी क्रम में एनसीआरबी ने बताया है कि साल 2022 में हुई हत्या की घटनाओं के पीछे की सबसे बड़ी वजह आपसी विवाद है. इस विवाद की वजह से देशभर में कुल 9,962 मर्डर हुए हैं. वहीं रंजिश में 3,761 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.
हत्या मामले में तीसरे स्थान पर मध्यप्रदेश
एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक हत्या के मामलों में मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर रहा है. यहां साल 2022 में हत्या के कुल 1,978 मामले दर्ज किए गए थे. इसी प्रकार राजस्थान में 1834 मामले दर्ज हुए. इस रिपोर्ट के मुताबिक हत्या के सबसे कम 9 मामले सिक्किम में दर्ज हुए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक