विक्रम मिश्र,लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। विधानसभा चुनाव से पहले लिटमस टेस्ट के तौर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंचायत चुनाव को लड़ रहे है। इसके लिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक खास कार्ययोजना भी तैयार किया है।

पीडीए पर्चा बना चर्चा का विषय

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांव गांव तक राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पीडीए पर दिया गया ब्याख्यान भेजा जा रहा है। जबकि पीडीए के विषयों पर गांव गांव में चौपालों का भी आयोजन की योजना है। जिसमे की समाजवादी पार्टी के विधायक और सांसद भी शामिल होंगे।

READ MORE : निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश पर चार्जशीट : CM योगी के अनुमोदन के बाद की गई कार्रवाई, अन्य अफसर भी रडार पर

राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के लिए अभी ज़िला/शहर और ग्रामीण इकाइयों के साथ फ्रंटल ग्रुप्स को जागृत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भाजपा शासन में पीडीए पर हुए अत्याचार और उत्पीड़न को भी पटल पर रख कर चर्चा की जाएगी।