UP PCS-Pre Result: पीसीएस 2024 प्री-परीक्षा का रिजल्‍ट यूपी लोकसेवा आयोग ने जारी कर दिया है. परीक्षा में 15 हजार 66 अभ्यर्थी पास हुए हैं. जो अब मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र हैं. रिजल्ट यूपी लोकसेवा आयोग की साइट पर जाकर अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘पापा की परियों का WWE’,… सड़क पर 2 लड़कियों के ग्रुप के बीच छिड़ा ‘युद्ध’, बाल नोंचकर एक-दूसरे पर बरसाए थप्पड़, देखें कूटम-कुटाई का VIDEO

बता दें कि यूपी लोकसेवा आयोग पीसीएस 2024 के जरिए 220 पदों पर भर्ती करेगा. जिसके लिए पीसीएस प्री-परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की थी. परीक्षा के लिए 5,76,154 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. लेकिन 2,41,212 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए थे.

इसे भी पढ़ें- क्या खाक छान रही है UP पुलिस? 18 दिन से लापता है कॉलेज छात्रा, अब तक नहीं मिला सुराग, टाल-मटोल कर रही खाकी, ऐसे मिलेगा न्याय!