उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2024 परीक्षा (UPPRPB) देने वाले अभ्यर्थियों को अब परिणाम का इंतजार है. इस बीच जल्द ही यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम (UP Police Recruitment Exam Result) आने की जानकारी है. माना जा रहा है कि 30 सितंबर तक परिणाम जारी हो सकता है. हालांकि इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. परीक्षा से जुड़ी जानकारियों से अपडेट रहने के लिए अभ्यर्थी uppbpb.gov.in पर जा सकते हैं.

भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट होगा. इसमें शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) शामिल हैं. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा. चयन प्रक्रिया के हर चरण के बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : UP Police Constable Bharti परीक्षा में पाए गए 20 हजार संदिग्ध अभ्यर्थी, लेकिन परीक्षा केंद्रों की जांच में महज 463 ही मिले, कहां हो गया खेला ?

ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट

  1. आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर, रिजल्ट वाला टैब ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
  3. पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट के लिए लिंक खोजें.
  4. नए पेज पर मांगी गई जानकारी भर कर लॉगइन करें. जिसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा.

23 अगस्त से शुरु हुई थी परीक्षा

बता दें कि 23 अगस्त से सिपाही भर्ती परीक्षा शुरु हुई थी. जो 23, 24, 25, 30 और 31 जो आयोजित हुई थी. इस परीक्षा के लिए 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें 27 प्रदेश और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के अभ्यर्थी भी शामिल थे. परीक्षा शुरू होने से पहले 20 हजार संदिग्ध अभ्यर्थी चिन्हित चिन्हित हुए थे. कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.