
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रमोशन बोर्ड ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल परिणाम ( UP Police Bharti Final Result) जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 27 दिसंबर, 2023 से 16 जनवरी, 2024 तक पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरे गए थे। इस परीक्षा के लिए कुल 48, 17, 441 आवेदन फॉर्म प्राप्त हुए थे। 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को इन अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रमोशन बोर्ड ने प्रदेश के 67 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए थे। लिखित परीक्षा का परिणमा नवंबर 2024 में जारी किया गया था।
READ MORE : ‘जिसे रंग से परहेज है वो देश छोड़कर चला जाए…’ योगी के मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान, बताया NDA का राज
सिपाही भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रमोशन बोर्ड ने रिजल्ट( UP Police Bharti Final Result) जारी करते हुए लिखा कि लिखित परीक्षा के उपरान्त अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये गये अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंको (Normalized Score) के श्रेष्ठताक्रम एवं आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार, विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित 60,244 अभ्यर्थियों की समेकित एवं श्रेणीवार चयन सूचियां एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है । बोर्ड ने अपने एक्स हैंडल पर समस्त प्रतिभागियों को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण भर्ती परीक्षा को आयोजित करने में सहयोग के लिए आभार जताया और होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें