लखनऊ। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को धोखा देने के लिए जालसाज सक्रिय हो गए हैं। टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर फर्जी पर्चे बेचने की कोशिश की जा रही है। जालसाजों ने टेलीग्राम के लगभग 10 चैनलों पर यह दावा किया है कि उनके पास आगामी 24 तारीख़ को दूसरी पाली में आने वाले प्रश्नपत्र की पूरी जानकारी है।

दूसरी पाली का पेपर
इन चैनलों पर कई संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा अभ्यर्थियों को फर्जी पर्चे का लालच देकर उनसे मोटी रकम वसूलने की कोशिश की जा रही है। इन जालसाजों का मकसद परीक्षा के उम्मीदवारों को धोखा देना और उनके साथ आर्थिक ठगी करना है। टेलीग्राम पर एक युवक ने यहां तक लिख दिया कि उसके पास दूसरी पाली का पेपर है, जो कि आगामी 24 अगस्त को आयोजित होने वाला है।

बाज नहीं आ रहे सपा नेता : कभी रेप तो कभी गुंडई, हाथ में बंदूक लेकर नगर निगम की टीम को दौड़ाया, Video हो रहा वायरल

पुलिस भर्ती बोर्ड ने की अभ्यर्थियों से अपील
इस तरह की धोखाधड़ी की घटनाओं को देखते हुए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे इन जालसाजों के झांसे में न आएं। बोर्ड के अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया है कि परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी पूर्णतः गोपनीय होती है और इसे सार्वजनिक करने का कोई सवाल ही नहीं उठता। परीक्षा के पर्चे किस पाली में और कब आएंगे, इसकी जानकारी यहां तक कि परीक्षा केंद्र के प्रभारी को भी नहीं होती है।

बोर्ड के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को सावधान करते हुए बताया कि सभी आधिकारिक जानकारी केवल बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट्स और आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाती है। बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से भी अभ्यर्थियों को सतर्क रहने की सलाह दी है, ताकि वे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बच सकें।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक