राजकुमार पांडेय, लखनऊ. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पहले दिन करीब 32 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे. इसको लेकर सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि अभ्यर्थियों का बीजेपी राज से भरोसा उठ चुका है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ”उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में लगभग 1/3 अभ्यर्थियों ने परीक्षा ही नहीं दी, सरल भाषा में कहा जाए तो हर 3 में से 1 अभ्यर्थी ने परीक्षा नहीं दी. इसका कारण भाजपा राज में परीक्षा-व्यवस्था से उठ चुका भरोसा है या भाजपा सरकार से नाउम्मीदगी है या इसका कारण कुछ और है, ये गहरे अध्ययन का विषय है.

इसे भी पढ़ें : UP Police counstable Bharti 2024 : परीक्षा का आज दूसरा दिन, पहले दिन 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हुए शामिल, 61 को किया गया बाहर

दरअसल, शुक्रवार को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में कुल 9.60 अभ्यर्थियों को शाम होना था. लेकिन 6,48,435 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे थे. वहीं आज यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन हैं करीब 9 लाख अभ्यर्थी आज दोनों पालियों में 67 जिलों की 1174 केंद्रों में परीक्षा देंगे.

पहले दिन की परीक्षा में मैथ का पेपर कठिन आने के बाद आज के पेपर को लेकर अभ्यर्थियों में डर है. वहीं पहले दिन अलग अलग जिलों में सॉल्वर गैंग की सेंधमारी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों में मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ ही यूपी एसटीएफ और सक्रिय हो गई है.