लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। एग्जाम दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश में कुल 1174 केंद्र बनाए गए है। पांच दिनों में दो पाली में कुल 48,17,441 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पिछली बार के पेपर लीक से सबके लेते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए योगी सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रश्नपत्र की सुरक्षा से लेकर परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा तक STF और जिला पुलिस को तैनात किया गया है। इसके अलावा यूपी में पहली बार परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जाएगी।
वहीं हर सेंटर पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी, जो गजेटेड अधिकारी होगा। पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए संदिग्ध अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। तय रूट से परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्र पहुंचाए जाएंगे। पाली समाप्त होने एक घंटे के अंदर उत्तर पुस्तिका जमा करानी होंगी।
एग्जाम सेंटर पर पहुंचने का समय
जिन अभ्यर्थियों के आधार प्रमाणित हैं उन्हें परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व हर हाल में केंद्र के अंदर प्रवेश करना है। जिनके एडमिट कार्ड में ई-केवाईसी रिक्वायर्ड एटीएस एग्जामिनेशन सेंटर लिखा है, उन्हें अब दो के बजाय ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा। बाहर से कराई गई ई-केवाईसी मान्य नहीं होगी। परीक्षा केंद्र पर जाकर ही आधार कार्ड वेरीफाई कराना होगा।
ये भी पढ़ें: ‘गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं’: सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस, चप्पे-चप्पे पर रहेगी कड़ी सुरक्षा
स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के मद्देनजर 5 दिन कई शिक्षण संस्थानों में छुट्टी रहेगी। 23 से 31 अगस्त के बीच जिन शैक्षणिक संस्थानों में परीक्षा होगी यानी जिन्हें एग्जाम सेंटर बनाया गया है वह स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
बस सेवा फ्री, स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सरकार ने फ्री बस सेवा का इंतजाम भी किया है। अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी, ताकी भीड़ के कारण किसी तरह की असुविधा न हो। फ्री बस सेवा का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड की एक कॉपी कंडक्टर को देनी होगी। साथ ही रेलवे ने भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी नजदीकी रेलवे स्टेशन से भी ले सकते हैं।
इतने पदों पर होनी है भर्ती
पूर्व में प्रश्न पत्र लीक होने से सबक लेते हुए इस बार प्रदेश में कांस्टेबल के 60244 पदों के लिए होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर काफी तैयारी की गई है। परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक