UP Police Exam. फिरोजाबाद में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान एक दिलचस्प मामाला सामने आया है. परीक्षा केंद्र पर एक युवक आर्मी की वर्दी पहनकर पहुंच गया, जिससे वहां मौजूद लोग चौंक गए. जब उनसे परीक्षा दिलाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ही नौकरी करना चाहते हैं. इसलिए एग्जाम दिला रहे हैं.
फिरोजाबाद के जलेसर रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा चल रही थी. सुबह की पाली के दौरान अलीगढ़ के रहने वाले विपिन नामक युवक आर्मी की वर्दी में परीक्षा देने पहुंचे. विपिन ने बताया कि वह सीआरपीएफ में कार्यरत है और वर्तमान में पुणे में तैनात है. उन्होंने यूपी पुलिस भर्ती के लिए फॉर्म भरा था, क्योंकि वह यूपी में ही नौकरी करना चाहते हैं.
विपिन ने बताया कि उसे अपनी सीआरपीएफ की नौकरी से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन वह यूपी पुलिस में नौकरी करके अपने गृह राज्य में काम करना चाहते हैं. इसके लिए उसने यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा दी. उसने यह भी साझा किया कि उसे 10 दिन की छुट्टी मिली थी, इसलिए वह घर आया और इस दौरान उसकी यूपी पुलिस की परीक्षा भी थी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक