कुशीनगर. तुर्कपट्टी चौराहे से शनिवार शाम को पुलिस की परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे परीक्षार्थी को बोलेरो सवार बदमाशों ने रास्ते से अपहरण कर लिया. उसको बेरहमी से पिटाई कर उसका सोने का चैन 35 सौ नगदी लूटकर उसे मरा समझकर सड़क किनारे खेत में फेंक कर फरार हो गए. जिसे देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के बाद एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया. जहां इमरजेंसी वार्ड मे इलाज चल रहा है.

घायल युवक के पिता ने चार नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ अपहरण, हत्या का प्रयास, लूट आदि संबंधित तहरीर पुलिस को दे दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. रामकोला थाना के देवरिया बाबू गांव निवासी झुन्ना सैनी जनरल स्टोर के दुकानदार हैं. उनका एकलौता लड़का विजय (24 वर्ष) उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा देने के लिए शनिवार को तुर्कपट्टी स्थित एक इंटर कालेज गया था जहां से दुत्तिय पाली परीक्षा देकर घर को बाइक से वापस लौट रहा था. रास्ते मे बोलेरो सवार बदमाशों ने पीछा कर उसे सुनसान जगह पर घेर लिया और उसका मुंह दबाकर बाइक फेंक कर उसका अपहरण कर लिया.

इसे भी पढ़ें – UP Police Exam : रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़, राहुल गांधी बोले- डबल इंजन सरकार मतलब बेरोजगारों पर डबल मार

कसया थाना के शिवपुर के पास सरेह मे उसे नंगा कर बेरहमी से पिटाई कर मरणासन्न कर उसके गल्ले के चैन व 35 सौ नगदी लूट लिया. युवक को मरा समझकर खेत में फेक दिया और फरार हो गए. रास्ते से घर जाने वाले जब ग्रामीणों ने खेत मे बेहोश हालत मे युवक को देखा तो शोर मचाया और पुलिस को सूचना दिया और एम्बुलेंस से तत्काल जिला अस्पताल के लिए भेज दिया. जहां हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड भर्ती कर लिया है. रविवार को होश में आया युवक ने परिजनों से बदमाशों मे चार नामजद व कुछ अज्ञात को पहचानने की बात बताया है. युवक के पिता ने चार नामजद व कुछ अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण, हत्या का प्रयास,लूट आदि से संबंधित तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग किया है. पुलिस को मामले की जानकारी होते ही जांच मे जुट गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक