मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से बड़ी खबर सामने आई है. हाथरस हादसे का बाबा कभी भी गिरफ्तार हो सकता है. बाबा रामकुटी आश्रम में मौजूद है. जहां पुलिस अधिकारियों का आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. आश्रम में मीडियाकर्मियों पर रोक लगाई दी गई है. गेट पर ही मीडिया को रोक दिया गया है. वहीं मौके पर भारी संख्या में बाबा के भक्त भी मौजूद हैं.

हाथरस में ‘भोले बाबा’ के नाम से मशहूर नारायण शाकार हरी के सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से अब तक 116 लोगों की मौत इस दुर्घटना में हुई है. अलीगढ़ मंडल की कमिश्नर चैत्रा वी ने पुष्टि इसकी पुष्टि की है. जबकि आयोजकों पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. बताया जा रहा है कि काफी संख्या में घायल लोगों को आसपास के जिलों में भर्ती कराया गया है. आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

DGP प्रशांत कुमार का कहना है की एसडीएम ने आयोजन की अनुमति दी थी. पुलिस विभाग इस मामले को प्रशासन की तरफ ठेलकर खुद को बचाने में जुट गया है. मुख्यमंत्री नाराज हैं और कड़ी कार्रवाई के लिए कह रहे हैं. घटना दोपहर के आसपास की है. लेकिन पुलिस का रिस्पांस इतना सुस्त था कि लखनऊ, अलीगढ़ और हाथरस सब जगह तैनात जिम्मेदार ऑफिसर्स ने मामले को हल्के में लिया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m