नई दिल्ली. ZEE NEWS के एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी को लेकर दिनभर चले ड्रामे के बीच एक नई खबर सामने आई है. गाजियाबाद में छत्तीसगढ़ पुलिस के मौजूद रहने के बावजूद एंकर को यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस ने इंदिरापुरम पुलिस थाने में शिकायत देनी चाही. लेकिन पुलिस ने शिकायत को लेने से इंकार कर दिया है. फिलहाल छत्तीसगढ़ पुलिस अभी पत्रकार की गिरफ्तारी के लिए गाजियाबाद में ही मौजूद है.
दरअसल, सक्षम न्यायालय के द्वारा वारंट के साथ गिरफ्तारी के लिए अभियुक्त के निवास में पहुंची रायपुर पुलिस की टीम के द्वारा हिरासत में लिए गए अभियुक्त को वहां से कहीं और ले जाने के संबंध में गाजियाबाद ज़िले के इंदिरापुरम पुलिस थाने में शिकायत देनी चाही, लेकिन थाना प्रभारी ने शिकायत लेने से इंकार कर दिया. जिसके बाद शिकायत की कॉपी ग़ाजियाबाद एसपी और मेरठ आईजी को ईमेल से शिकायत भेजी गई.
इंदिरपुरम थाने ने बताया कि अभियुक्त रोहित रंजन को नॉएडा पुलिस लेकर गई है, लेकिन डीसीपी नॉएडा कार्यालय में भी इस पर कोई शिकायत नहीं ली गई है और ना ही कोई जानकारी दी गई.
टीवी चैनल के एंकर रोहित रंजन (Rohit Ranjan) ने मंगलवार सुबह 6.16 बजे ट्वीट किया, “छत्तीसगढ़ पुलिस स्थानीय पुलिस को बताए बिना मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर के बाहर खड़ी है. क्या यह कानूनी रूप से सही है.” रोहित (Rohit Ranjan) ने इस ट्वीट को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसएसपी गाजियाबाद और एडीजी जोन लखनऊ को भी टैग किया है.
जानिए पूरा घटनाक्रम
मामले को लेकर नोएडा थाना सेक्टर 20 में भी मामला दर्ज किया गया था. वहीं छत्तीसगढ़ में भी कई मामले एंकर रोहित के खिलाफ दर्ज हैं, जिसके तहत पुलिस गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी. प्रार्थी देवेंद्र यादव की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन रायपुर में दिनांक 3.7.22 को अपराध क्रमांक 415/ 22 धारा 153-A, 295-A, 504, 505(1)(b), 505(1)(c), 505(2), 120B, 467, 469, 471 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध आरोपी रोहित रंजन के खिलाफ दर्ज किया गया है. उक्त प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है, जो गाजियाबाद में है.
इसे भी पढ़ें : गिरफ्तारी का LIVE VIDEO: ‘DNA’ टीवी शो के एंकर गिरफ्तार, जानिए फिर भी क्यों खाली हाथ लौट सकती है छत्तीसगढ़ पुलिस !
प्रकरण में रायपुर पुलिस द्वारा विधिसम्मत प्रक्रिया का पालन करते हुए सक्षम न्यायालय के द्वारा आरोपी के विरुद्ध जारी वारंट की तामीली हेतु रायपुर पुलिस की टीम आज सुबह आरोपी के ग़ाज़ियाबाद स्तिथ निवास पहुंची थी. आरोपी को हिरासत में लेकर गिरफ़्तारी की प्रक्रिया कर रही थी. स्थानीय पुलिस छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा वॉरंट दिखाने के बावजूद आरोपी को जबरदस्ती अपने साथ ले गई और गिरफ्तारी की प्रक्रिया को बाधित किया.
बता दें कि ZEE NEWS के एक बड़े पत्रकार को गिरफ्तार करने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस वहां पहुंची हुई है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस मंगलवार सुबह एक टीवी चैनल (Rohit Ranjan) के एंकर के घर पहुंची. टीवी एंकर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम जिन भर उसके घर के बाहर खड़ी रही. इस कार्रवाई के लिए माना जा रहा है कि राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने के मामले में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ पुलिस यहां आई है.
इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING: ZEE NEWS के बड़े पत्रकार को गिरफ्तार करने दिल्ली पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस, अरेस्टिंग के लिए घर के बाहर खड़ी टीम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक