गाजियाबाद। मुस्लिम बुजुर्ग की दाढ़ी काटे जाने को लेकर वायरल हुए वीडियो पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्विटर को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. ट्विटर के मुंबई कार्यालय को भेजे गए नोटिस में एक हफ्ते के भीतर थाने में बयान दर्ज कराने को कहा गया है.
थाना लोनी बोर्डर कि ओर से 17 जून को ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को जारी नोटिस में थाने में ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और ट्विटर इंक के विरुद्ध थाना में धारा 153, 153-ए, 295-ए, 505, 120-बी और 34 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज किए जाने की जानकारी दी गई है.
एफआईआर में ट्विटर के माध्यम से कुछ लोगों के द्वारा अपने ट्विटर हैण्डलों का प्रयोग करते हुए समाज के मध्य घृणा एवं विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से भेजे गए संदेश पर ट्विटर के संज्ञान नहीं लेने और देश-प्रदेश के विभिन्न समूहों के मध्य शत्रुता को बढ़ावा देने के साथ सौहार्द को प्रभावित करने वाले कार्य व लेख को बढ़ावा देने की बात कही गई है.
थाना लोनी बोर्डर प्रभारी निरीक्षक व विवेचक ने इस प्रकरण पर नोटिस मिलने के एक हफ्ते के भीतर अपना बयान दर्ज कराने के लिए थाने में उपस्थित होने को कहा गया है.