वायरल वीडियो और रील्स की होड़ में इन दिनों लोग लाइक्स, व्यूज और फॉलोअर्स के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं. इसे लेकर यूपी पुलिस ने एक नया और सटीक संदेश देने वाला तरीका अपनाया है. स्टंट और खतरनाक वीडियो बनाने वालों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने एक एजुकेशनल रील जारी की है. जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस रील में यूपी पुलिस ने साफ शब्दों में चेताया है कि ‘सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किए गए जानलेवा स्टंट्स आपकी जिंदगी का अकाउंट हमेशा के लिए ‘Log Out’ कर सकते हैं. रील बनाएं, लेकिन रियल लाइफ को रिस्क में ना डालें!’
इसे भी पढ़ें : सनी देओल की JAAT ने मचाया तहलका, मेरठ में एक्टर का जलवा, फैंस बोले- सही में ये ढाई किलो या फिर…
रियल मैसेज वाली रील
वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक छोटी-सी गलती या दिखावे की कोशिश जिंदगी को खतरनाक मोड़ पर ले जा सकती है. यूपी पुलिस की यह पहल ना केवल जागरूकता फैलाने का माध्यम बन रही है, बल्कि युवाओं को ये भी सोचने पर मजबूर कर रही है कि वर्चुअल लाइफ के लिए असली जिंदगी से खिलवाड़ कितना भारी पड़ सकता है. इस रील को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और लोग इसे एक ‘रियल’ मैसेज वाली ‘रील’ बता रहे हैं. बता दें कि पिछले दिनों एक मामला सामने आया था. जिसमें एक युवक रेलवे ट्रैक पर लेटकर रील बना रहा था. इसे लेकर ही पुलिस ने ये रील जारी की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें