लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. वह भाजपा में शामिल होंगे. इस्तीफे के बाद सियासत में हलचल मच गई है.

बता दें कि दारा सिंह चौहान मऊ की घोसी सीट से विधानसभा सदस्य चुने गए थे. उन्होंने अब इस्तीफा दे दिया है. बीते कई दिनों से उनके भाजपा में जाने के कयास लगाए जा रहे थे. वह भाजपा सरकार में वन मंत्री रह चुके हैं पर चुनाव से पहले सपा में शामिल हो गए थे. दारा सिंह चौहान के इस्तीफे को सपा के लिए झटका माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव 5 और 6 अगस्त को जाएंगे मध्यप्रदेश, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने स्वीकार कर लिया है. माना जा रहा है कि पूर्व मंत्री बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक