लखनऊ. कांग्रेस ने अजय राय को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस नेता अजय राय दो बार वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं.
बता दें कि अजय राय ने पहले 2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ा था. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर उनके नाम की घोषणा की. 1969 में वाराणसी में पैदा हुए अजय राय ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी से की थी.
इसे भी पढ़ें – सपा के प्रशिक्षण शिविर में बोले अखिलेश यादव- समाजवादी लोगों को हनुमान चालीसा याद है
1996 से लेकर 2009 तक अजय राय भाजपा से जुड़े रहे. 1996 में वाराणसी के कोलअसला विधानसभा से अजय राय विधायक बने. इसके बाद अजय राय से वाराणसी की कोलअसला विधानसभा सीट कोई छीन नहीं पाया. 1996 से 2009 तक लगातार अजय राय कोलअसला से विधायक रहे.
इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज, कहा- भगवान की कसम खाकर जो झूठ बोलते हैं, उनसे है मुकाबला
इसके बाद 2009 में भाजपा नेताओं से मतभेद होने के चलते अजय राय ने पार्टी छोड़ दी थी. फिर अजय राय ने सपा का दामन थाम लिया. सपा में भी अजय राय ज्यादा दिनों तक नहीं ठहरे. फिर निर्दल चुनाव लड़े और पिंडरा से 2009 में विधायक बने. फिर अजय राय ने कांग्रेस का हाथ पकड़ते हुए पार्टी की सदस्यता ले ली. 2014 के लोकसभा चुनाव में अजय राय नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक