लखनऊ. लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी बयानबाजी तेज हो रही है. राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है. जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की संभावना को लेकर उन्होंने कहा कि दारा सिंह चौहान के बारे में भी यही कहा जाता था कि वह एनडीए में नहीं आएंगे लेकिन आ गए. धैर्य रखिए और देखते जाइए.

ओमप्रकाश राजभर मंगलवार को पूर्व डीआईजी डॉ. सर्वेश ओझा के सुभासपा में शामिल होने के अवसर पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा को सुभासपा के एनडीए में शामिल होने से दिक्कत हो रही है. इसलिए सपा हमारी पार्टी को सोशल मीडिया पर बदनाम करने में जुटी है. सपा के लोग चार सौ बीसी और फ्रॉडगिरी में माहिर हैं.

इसे भी पढ़ें – लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी दिल्ली सेवा बिल पास, जयंत चौधरी के वोट न देने पर RLD ने दी ये सफाई…

उन्होंने कहा कि सपा नेता ने अरविंद राजभर से जुड़ा फेक वीडियो बनवाया है. इसी के साथ ही धर्मेंद्र सिंह सिंह चौहान, असलम अली खान, वीर बहादुर, शिल्पा सिंह, देव नंद, अलख राम चौरसियाऔर ओमजी दीक्षित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में शामिल हो गए. इस मौके पर कई सपा व बसपा कार्यकर्ता भी सुभासपा में शामिल हो गए. 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक