लखनऊ. लाेकसभा चुनाव से पहले देशभर में सियासत तेज हो गई है. विपक्षी दल भाजपा से लड़ने के लिए एकजुट हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से संपर्क किया है. शिवपाल यादव ने उन्हें सपा के साथ हाथ मिलाने का न्योता दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सपा नेता शिवपाल यादव ने पूछा, ”ओवैसी साहब बहुत अच्छे आदमी हैं. लेकिन, वह भाजपा के खिलाफ सपा से हाथ कब मिलाएंगे?” ओवैसी से सपा का संपर्क की खबर मिलते ही अब सपा और एआईएमआईएम के साथ आने की अटकले तेज हो गई है.
इसे भी पढ़ें – मुरादाबाद दंगों की रिपोर्ट पर बोले शिवपाल यादव, अभी दंगों की रिपोर्ट लाने की मंशा क्या है?
बता दें कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी ओवैसी ने भाजपा से ज्यादा सपा पर निशाना साधा था. सपा ने एआईएमआईएम को भाजपा की ‘बी’ टीम बताकर पलटवार किया था. 2022 का चुनाव जीतने में सपा के असफल होने और एआईएमआईएम के चुनाव में एक भी सीट नहीं जीतने के बाद दोनों पार्टियों के बीच मनमुटाव धीरे-धीरे खत्म हो गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक