लखनऊ. सपा यूपी के सभी जिलों में ऑनलाइन कारोबार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे खुदरा विक्रेताओं और छोटे दुकानदारों को समर्थन देने के लिए 2 नवंबर को पदयात्रा निकालेगी. समाजवादी व्यापार महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि ऑनलाइन कारोबार से खुदरा विक्रेता और छोटे व्यापारी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

सपा नेता छोटे व्यापारियों के सिर पर लाल टोपी लगाकर उनके साथ सपा की एकजुटता दिखाएंगे और बताएंगे कि भाजपा सरकार ने उन्हें कैसे बेवकूफ बनाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने हमेशा छोटे व्यापारियों को धोखा दिया है जबकि दावा किया कि सपा ने उन्हें सम्मान दिया है.

इसे भी पढ़ें – लखनऊ में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला आज, अखिलेश यादव ने इकाना स्टेडियम को लेकर योगी सरकार पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश समाजवादी व्यापार महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी लागू होने और इंस्पेक्टर राज से छोटे व्यापारी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और ऑनलाइन कारोबार ने उनकी परेशानियां बढ़ा दी हैं. उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान छोटे व्यापारियों को संरक्षण दिया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक