लखनऊ. योगी आदित्यनाथ सरकार में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. जिसमें कुछ नए चेहरे शामिल किए जाएंगे और कुछ मंत्री को हटाया भी जाएगा. एनडीए गठबंधन में शामिल हुए सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर कैबिनेट मंत्री बनाए जाएंगे. सपा छोड़ भाजपा शामिल हुए दारा सिंह चौहान को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.

अगले वर्ष होने वाले विधान परिषद चुनाव में सुभासपा के एक कार्यकर्ता को परिषद में सदस्य भी बनाया जाएगा. सपा से इस्तीफा देने के बाद सोमवार यानी की आज सुबह दारा सिंह चौहान बीजेपी का दामन थामेंगे. गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात वह लखनऊ आ रहे हैं. दोपहर 12 बजे बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में ज्वाइनिंग कार्यक्रम होगा. जिसमे भूपेंद्र चौधरी दारा को आज पार्टी ज्वाइन कराएंगे. इस दौरान ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य भी साथ मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें – UP ATS को मिली बड़ी सफलता, पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद रईस को किया गिरफ्तार

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के एनडीए में शामिल होने के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल के डेढ़ दर्जन से अधिक सीटों पर भाजपा की राह आसान करेगा. लोकसभा चुनाव में बीजेपी 80 सीटों पर जीत का दावा कर रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक