Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ा वादा करते हुए राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 1 अगस्त 2025 से 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। इस नई योजना से राज्य के करीब 1.67 करोड़ परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
‘न बिजली आएगी न बिजली का बिल’
बिहार सरकार के इस ऐलान पर यूपी सरकार के बिजली मंत्री AK शर्मा ने करारा तंज कसा है। मथुरा में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, “बिहार में बिजली मुफ्त है लेकिन यह तभी मुफ्त होगी जब इसकी आपूर्ति की जाएगी। ना बिजली आएगी ना बिल आएगा। बिजली मुफ्त हो गई।”
इस दौरान AK शर्मा ने यह भी दावा किया कि, उत्तर प्रदेश सरकार लोगों को निरंतर और पर्याप्त बिजली उपलब्ध करा रही है, जबकि बिहार में अब भी बिजली की आपूर्ति को लेकर गंभीर समस्याएं बनी हुई हैं। AK शर्मा के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सीएम नीतीश ने भी शेयर की थी जानकारी
125 यूनिट फ्री बिजली की जानकारी देते हुए सीएम नीतीश ने 17 अप्रैल को एक्स पर लिखा था कि, हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बिहार में 3 लाख से अधिक जीविका दीदियां बनी लखपति दीदी, अब इनके लिए सरकार उठाने जा रही है ये बड़ा कदम
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें