Pahalgam Terror Attack. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) को लेकर देशभर में आक्रोश है. इस हमले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई. इसके खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. लोगों में रोष व्याप्त है. इसी कड़ी में अमेठी के प्रभात पांडेय नाम के शख्स ने पीएम मोदी को खून से चिट्ठी लिखकर भेजी है. जिसमें उन्होंने आतंकियों को भयंकर सजा देने की मांग की है.

शख्स ने पत्र में लिखा है कि ‘ऐ मजहबी दरिंदों, तुम्हारी दरिंदगी कभी नहीं भूलेंगे और ना ही माफ करेंगे. आतंकवाद की कोख को बांझ करके तुम्हें तुम्हारी नापाक कब्र से निकालकर तुम्हारे वहसीपन कि वह सजा देंगे कि आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी. विश्व के महानतम लोकतंत्र के मंदिर में बैठे हुए भारत के भाग्य विधाता माननीयों से निवेदन है कि इस मुद्दे पर वोट और तुष्टिकरण की राजनीति न करें. वरना आने वाले समय में होने वाली रक्त रंजित क्रांति के जिम्मेदार आप होंगे और इतिहास आपको कभी माफ नहीं करेगा.’
इसे भी पढ़ें : UP में 1500 पाकिस्तानी, 27 अप्रैल तक छोड़ना होगा भारत, सीएम योगी ने दिए कड़े निर्देश
पत्र लिखने वाले का कहना है कि इस पत्र के माध्यम से वे सिर्फ इतना ही कहना चाहते हैं कि ‘सभी लोग तन मन और धन से भारत के प्रधानमंत्री के प्रत्येक निर्णय में उनके साथ खड़े हैं. जरूरत पड़ेगी तो हम अपना खून भी देश के लिए बहाएंगे. ऐसे आतंकवादियों को इस तरह की सजा दी जाए कि आने वाली पीढ़ियां यह सोचने पर मजबूर हो जाएं, ऐसा कदम उठाने से पहले उनकी रूह कांप जाए. वहां पर आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर गोली मारी है. इसलिए पक्ष और विपक्ष सभी से मेरा अनुरोध है कि राष्ट्र हित में वह एक हो जाएं और प्रधानमंत्री का साथ दें.’
हम पाषाण युग में भी जाने को तैयार हैं- प्रभात
उन्होंने आगे कहा कि ‘आतंकवादियों को उनके सही जगह पहुंचाने में यदि हमारे देश की जीडीपी गिरती है तो गिर जाने दे. यदि हम आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं तो हो जाने दें. यही नहीं हम लोग तो पाषाण युग में जाने के लिए भी तैयार हैं. लेकिन हर कीमत पर ऐसे आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना बहुत ही जरूरी है. इसकी सीख हम इसराइल जैसे छोटे देश से ले सकते हैं.’ बता दें कि प्रभात पांडेय सरदार भगत सिंह ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें