प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां महेशगंज थाना क्षेत्र के रायअसकरनपुर गांव के रहने वाले नंदलाल की भैंस चरने के दौरान मंगलवार को गायब हो गई थी. खोजबीन के दौरान नंदलाल को पता चला कि पूरे हरकेश गांव में हनुमान सरोज के यहां उसकी भैंस है.

भैस पर जब नंदलाल ने अपना दावा ठोका तो हनुमान ने बताया कि वह उसकी भैंस है. भैंस को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ तो मामला थाने पहुंचा. बुधवार की शाम दोनों पक्षों ने भैंस को अपनी-अपनी बताकर पुलिस को तहरीर दी. दोनों पक्ष भैंस को अपनी बताकर दावा कर रहा था.

बुधवार को शाम हो जाने के कारण गुरुवार की सुबह दोनों पक्षों को पुलिस ने थाने बुलवाया. दोनों पक्षों से दर्जनों लोग थाने पहुंचे और भैंस पर दावा करने लगे. अजीबोगरीब मामला देखकर पुलिस भी चकरा गई कि आखिर कैसे पता चले कि भैंस का असल मालिक कौन है? दोनों पक्षों से दर्जनों लोग अपने-अपने पक्ष की ओर गवाही भी देने तैयार को थे.

पुलिस ने भैंस को थाने लाने का दिया आदेश

जनसुनवाई कर रहे एसआई अवधेश शर्मा के सामने जब मामला पहुंचा तो उन्होंने दोनों पक्षों से बात की लेकिन वे भी भैंस के असल मालिक का पता नहीं लगा पाए. इस दौरान उन्होंने अचानक भैंस को थाने लाने का आदेश दिया. जिसके बाद दोपहर के बाद भैंस थाने पहुंची.

थाने में अपने मालिक को भैंस ने पहचान लिया

थाने के अंदर पेड़ से भैंस को बांध देने के बाद एसआई अवधेश शर्मा ने सभी पक्षों को थाने से बाहर कर दिया. कुछ देर बाद उन्होंने भैंस को छोड़ दिया. फिर वही हुआ जिसका सभी को इंतजार था. आखिरकार भैंस ने अपने मालिक को खोज लिया और नंदलाल के पास चली गई.

जिस रास्ते से थाने आई भैंस उस रास्ते नहीं गई एक कदम

मजे की बात यह कि जिस रास्ते से भैंस थाने आई थी, भैंस उस रास्ते पर एक कदम भी नहीं गई. ठीक उस रास्ते के उलट नंदलाल के पास चली गई. जब स्वतः पहुंची नंदलाल के पास भैंस तो पुलिस ने नंदलाल को सौंप दी. पुलिस द्वारा इस तरह से दिए गए निर्णय की चर्चा हो रही है. इस दौरान दोनों पक्षों से मठाधीशों और तमाशबीनों की भीड़ लगी रही. मठाधीश अपने-अपने फेवर के पक्षों में फैसला देने का एसआई अवधेश शर्मा पर दबाव बना रहें थे. लेकिन पुलिस की सूझबूझ से भैंस का विवाद हल हो गया.

Hathras Stampede: सत्संग में भगदड़ मामले में 20 लोग गिरफ्तार, लेकिन ‘भोले बाबा’ के खिलाफ नहीं हुई FIR, हादसे के 2 दिन बाद भी नहीं खोज पाई पुलिस

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m