प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में साल 2025 में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए करोड़ों श्रद्धालु ट्रेनों के जरिये प्रयागराज पहुंचेंगे। इसे देखते हुए प्रयागराज मंडल रेलवे ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह टोल फ्री हेल्पलाइन 1 नवंबर से सुचारू कार्य करेगी। महाकुंभ डेडीकेटेड मोबाइल एप भी जल्द लांच होगा।
महाकुंभ 2025 बारह वर्षों बाद प्रयागराज में होने जा रहा है। जिसमें करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों के जरिये प्रयागराज पहुंचने वाले हैं। ऐसे में ट्रेनों के आवगमन के साथ-साथ रेल संबंधित अन्य जानकारियां प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रयागराज मण्डल रेलवे ने पहली बार ट्रोल फ्री हेल्पलाइन जारी की है।
ये भी पढ़ें: दीयों की रोशनी से जगमगा उठी अयोध्या नगरी: CM योगी ने जलाए श्रद्धा के दीये, कहा- महाआरती का भी बनेगा रिकॉर्ड
9 रेलवे स्टेशनों से करीब 992 ट्रेनों का संचालन
रेल मंडल महाकुंभ के लिए 9 रेलवे स्टेशनों से करीब 992 ट्रेनों का संचालन करेगा। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को ट्रेनों के अवागमन के समय, संचालन स्टेशन, टिकट घर, आश्रय स्थल से लेकर अन्य सभी जानकारियां प्राप्त करने के लिए प्रयागराज रेल मण्डल ने टोल फ्री हेल्पलाइन 18004199139 जारी की है। यह हेल्पलाइन 1 नवंबर से सुचारू रूप से कार्य करेगा।
ये भी पढ़ें: रामनगरी में दीपोत्सव की धूमः CM योगी ने अपने मंत्रियों के साथ खींचा प्रभु श्रीराम का रथ, कही ये बात…
महाकुंभ डेडीकेटेड मोबाइल एप भी होगा लांच
रेलवे की वेबसाइट के अलावा रेल मंडल महाकुंभ के लिए जल्द ही एक डेडीकेटेड मोबइल एप भी लांच करेगा। जल्द ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकुंभ मोबइल एप भी कार्य करने लगेगा। जिस पर महाकुंभ, प्रयागराज और रेलवे संबधी सभी जरूरी जानकारियां मिलेंगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक