प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में टेंट लगाने वाले लल्लूजी के गोदाम में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। सेना और फायर कर्मियों के तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग को पूरी तरह से काबू किया। आग इतनी भयावह थी कि उसे बुझाने के लिए ढाल का उपयोग करना पड़ा। फायर कर्मियों के शरीर पर छाले पड़ गए है। सेना और 20 से अधिक फायर टेंडर आग बुझाने में जुटे हुए थे।
पूरी तरह से आग पर पाया काबू
आग की घटना सुबह 6:30 बजे के आस-पास बताई जा रही है। जहां, संगम क्षेत्र के परेड ग्राउंड में स्थित तबुओं का शहर बसाने वाले लल्लूजी टेंट हाउस के स्टोर में अचानक आग लग गई। कोई कुछ कर पाता कि उससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया और तेज हवाओं ने आग को भड़का दिया। जिसके चलते गोदाम में रखे पांच लाख से ज्यादा बांस-बल्ली, रजाई, गद्दे और टेंट का सामान राख हो गए। आग की लपटें और धुंए का गुब्बार तीन किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी। गोदाम में कैसे आग लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
READ MORE : महाकुंभ बसाने वाले लल्लूजी के गोदाम में लगी भीषण आग, 3 किलोमीटर दूर से दिख रही लपटें, फायर कर्मियों के छूटे पसीने
2 किमी का इलाका सील
आग इतनी भयावह थी कि प्रशासन ने 2 किलोमीटर इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया। टेंट हाउस में लगी आग के चलते वहां मौजूद गैस सिलेंडर फट रहे है। जिसकी आवाज से लोग दहशत में है। बताया जा रहा है कि लल्लूजी की कंपनी 104 साल से रेत पर तंबुओं का शहर बसाने का काम कर रही है। घटना को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज में संगम क्षेत्र में लगी आग को गंभीरता से लिया जाए और हर संभव बचाव, राहत और सहायता का तत्काल प्रबंध हो।
देखें वीडियो :-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें