रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के सदर तहसील परिसर में उस समय हड़कंप मच गया। जब परिसर के भीतर खड़ी एक कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई। देखते ही देखते कार से लपटें उठने लगीं, जिससे पूरे तहसील परिसर में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर टीन के डब्बे में तब्दील हो चुकी थी।

READ MORE : दोस्त की बीवी के प्राइवेट… जिसे कहता था भैया, उसी की पत्नी के साथ कर दिया ये कांड

आग लगने के कारण अज्ञात

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। तहसील परिसर में मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के वक्त वहां काफी भीड़ थी, और आग की लपटें देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि दमकल की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

देखें वीडियो :-