रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है। जहां, एक फूलों से सजी तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंद दिया। कार सवार ने युवक को इतनी जोर से टक्कर मारी कि वो हवा में उड़ने लगा और धड़ाम से नीचे गिर गया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इंटरनेट यूजर्स कार चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर

यह पूरा मामला जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का है। जहां, रविवार शाम एक कार चालक ने ऊंचाहार कस्बा निवासी मोहम्मद तलीम के बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार कुछ कर पाता, उससे पहले कार चालक ने गाड़ी मोड़ी और सामने से आ रहे बाइक सवार सूर्या और गुरशरण को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक कार में ही फंस गई और गाड़ी चालक उसे बचाने के बजाय घसीटते हुए 500 मीटर दूर एचडीएफसी बैंक ले गया। आस-पास मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे करके कार को रोका औ चालक को पीटना शुरू कर दिया।

READ MORE :  युवती ने दुल्हन को कमरे में ले जाकर कर दिया ऐसा काम, बोली- मेरी गोद भराई हो गई थी, और ये किसी और से शादी करने जा रही थी, फिर दूल्हे ने…

युवक की हालत गंभीर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के कब्जे से कार चालक को बचाया। बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में धूत था। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां, गुरशरण की हालत गंभीर है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। कोतवाल ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। घटना के संबंध में घायल युवक के परिजनों को सूचित किया गया है।

देखें वीडियो :-