रविन्द्र कुमार भारद्वाज,रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के जिला कारागार में एक विचाराधीन बंदी की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया और अंतिम संस्कार करने से मना किया। पुलिस ने उसे चार दिन पहले अवैध शराब मामले में गिरफ्तार किया था।
READ MORE : यूपी में पुलिस का खौफ खत्म! दिनदहाड़े युवती का अपहरण, परिजनों को दी गोली मारने की धमकी
बुधवार सुबह अचानक बिगड़ी तबीयत
यह पूरा मामला जिले के खीरों थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने अवैध शराब मामले में चार दिन पहले मोहनपुर गांव के निवासी गुड्डू को गिरफ्तार करके जिला कारागार भेजा था। बुधवार सुबह जेल में बंद गुड्डू की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
इलाज के दौरान बंदी की मौत
पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान गुड्डू की मौत हो गई। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और बुधवार शाम 5 बजे उसके घर लाया गया। जहां उसके परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। मौके पर कई थानों की फोर्स और सीओ लालगंज पहुंचे। उन्होंने जैसे-तैसे करके परिजनों को समझाया और अंतिम संस्कार कराया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें