महाकुंभ आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भीड़ के चलते कई जगहों पर व्यवस्थाएं फेल नजर आ रही हैं. खास कर रेलवे स्टेशनों में. दिल्ली में शनिवार रात हुई घटना के बाद से रेल प्रबंधन के लिए और भी ज्यादा चिंता का विषय है. फिलहाल उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों में स्थिति अनियंत्रित जैसी दिखाई पड़ रही है. हालांकि रेलवे व्यवस्थाएं बनाने में लगा हुआ है. लेकिन ये व्यवस्थाएं अपर्याप्त लग रहे हैं. आज रविवार की छुट्टी होने की वजह से इससे भी ज्यादा भीड़ आने की उम्मीद है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन से सफर तय कर रहे हैं.

प्रयागराज में स्थिति ये है कि रेलवे स्टेशन और बाहर की सड़कों पर तिल रखने तक की जगह नहीं है. लिहाजा रेलवे स्टेशन जाने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है. महाकुंभ में स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं को पैदल भी रेलवे स्टेशन की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है. जो भी श्रद्धालु रेलवे स्टेशन जाना चाहते हैं उन्हें खुसरो बाग में डायवर्ट किया जा रहा है. इतना ही नहीं यूपी के कानपुर, झांसी रेलवे स्टेशन में भारी भीड़ मौजूद है.

इसे भी पढ़ें : NDLS Stampede: उत्तर प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे की टूटी ‘कुंभकर्णी नींद’, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों पर रखी जा रही विशेष नजर

डीडीयू रेलवे स्टेशन में भारी भीड़

वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर सुबह के बाद भीड़ बढ़ रही है. प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हुए हैं. श्रद्धालुओं से प्लेटफॉर्म संख्या 1 और 2 पटा पड़ा है. ये महाकुंभ से लौटने वाली भीड़ है.

हालांकि इन सबके बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS Stampede) पर भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर रेलवे ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद रेलवे की कुंभकर्णी नींद टूटी है. इसके बाद इंडियन रेलवे ने यूपी (UP) में जीआरपी (GRP) को हाई अलर्ट पर रखा है. उत्तर प्रदेश सभी रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट (High alert on all railway stations in UP) जारी किया गया है. प्रयागराज जाने के लिए चल रहीं सभी स्पेशल ट्रेन के प्लेटफार्म पर विशेष तौर पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं.