रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की कोतवाली टांडा में रविवार शाम को दर्दनाक घटना सामने आई। जहां, एक सिपाही ने फोन पर बात करते हुए खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक सिपाही की पहचान आरक्षी अंकित कुमार (बेल्ट नंबर 1908) के रूप में हुई, जो बुलंदशहर जिले के ढलना गांव के निवासी थे। घटना के दौरान अंकित ने अपनी सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली, जिसकी आवाज सुनकर थाना परिसर में तैनात अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
READ MORE : प्रदेश में 10 नए राज्य विश्वविद्यालय बनाए, सीएम योगी बोले- 8 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दी, 1 लाख 56 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की
सिपाही ने खुद को मारी गोली
साथी पुलिसकर्मी तुरंत उन्हें समुदाय स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ कीर्ति निधि आनंद और एसडीएम कुमार गौरव मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में सामने आया कि अंकित कुमार लगभग दो साल पहले कोतवाली टांडा में तैनात हुए थे।
READ MORE : योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी, 8 वर्षों की उपलब्धियां गिनाईं : CM Yogi बोले- उत्तर प्रदेश बना देश का ग्रोथ इंजन
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि फोन पर उनकी किससे बात हो रही थी और आत्महत्या के पीछे की असली वजह क्या थी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें