डिजिटल लेनदेन में यूपी रहा देशभर में अव्वल, दूसरे राज्यों के लिए बना मॉडल
राज्य में सरकार के प्रयासों से लोगों का तकनीक को लेकर काफी क्रेज बढ़ा है। पहली बार डिजिटल लेन-देन में पूरे देश में यूपी ने पहला नंबर हासिल किया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल उत्तर प्रदेश में करीब 126 फीसदी अधिक डिजिटल लेन-देन हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल में बैंकों को डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए थे। जिसका असर अब साफ दिखाई देने लगा है। कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील का असर दिखने लगा है।
उत्तर प्रदेश में सितंबर तक एक अरब 76 करोड़ 46 लाख रुपये के ट्रांजेक्शन किए जा चुके हैं, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में किए गए कुल ट्रांजेक्शन 77 करोड़ 93 लाख रुपये की तुलना में 98 करोड़ 53 लाख अधिक हैं।राज्य सरकार ने एक जानकारी में बताया कि प्रदेश में लोगों ने सबसे अधिक 60 करोड़ 31 लाख रुपये का पेमेंट यूपीआई से किया है। इसके बाद 47 करोड़ 79 लाख रुपये का पेमेंट लोगों ने डेबिट कार्ड से किया है। ऐसे ही 20 करोड़ 43 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन नेट के जरिए किया गया है और अन्य माध्यमों से 16 करोड़ 36 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है। इसके अलावा एनईएफटी से 11 करोड़ 47 लाख रुपये का पेमेंट किया गया है. क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छह करोड़ 90 लाख, आईएमपीएस से छह करोड़ 61 लाख, आधार से छह करोड़ 59 लाख रुपये का पेमेंट किया गया है।