परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश की शिवपुरी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, बदमाश पर यूपी-एमपी सहित राजस्थान में 22 गंभीर मामले दर्ज है। हाल ही में शिवपुरी से निकले हाइवे पर दो लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। यूपी पुलिस ने इस बदमाश पर एक लाख का इनाम घोषित किया था।

एमपी की शिवपुरी पुलिस ने एक लाख रुपए के कुख्यात इनामी डकैत सूरज पारदी पिता अनारथ पारदी (48) को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस को इस कुख्यात डकैत की तलाश थी, जिस पर एक लाख रुपए का इनाम था। पुलिस इस डकैत की यूपी, राजस्थान और एमपी में कई दिनों से तलाश कर रही थी। यह अपराधी एमपी के शिवपुरी में छिपा हुआ था। इस डकैत ने कन्नौज में एक व्यापारी में घर पर डैकती की थी।

बीजेपी नेता पर दुष्कर्म का मामला: भाजपा जिला अध्यक्ष का ऑडियो वायरल, 20 लाख में समझौते की कही बात, कांग्रेस बोली- इज्जत की लगा दी बोली

शिवपुरी में भी की थी लूट

शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में 24 और 25 जून को लूट और चोरी को अंजाम दिया गया था। 25 जून को भोपाल से गोहद जा रहे अनिल भारद्वाज से सोने की चेन और 2 अंगूठी और एक लाख रुपए लूट लिए गए थे। रात में अनिल भारद्वाज की कार गाराघाट अमर नदी पुल के पास पंचर हो गई थी। इस दौरान 4 आरोपियों ने डंडे लेकर पहुंचे और अनिल को जंगल में अपने साथ ले गए और बदमाशों ने लूटपाट की।

वहीं दूसरी घटना 26 जून को ही सांकरे वाले हनुमान मंदिर पर हुई थी। यहां मंदिर के बाहर सो रहे श्यामदास महाराज के 6 हजार रुपए व मंदिर का डीवीआर चुराकर ले गए थे। इन दोनों मामलों में सुभाषपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। दोनों ही मामलों को लेकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी।

कातिल कौन..? तीन साल से जेल में बंद आरोपी को कोर्ट ने किया बरी, सेप्टिक टैंक में मिली थी युवती की लाश, पढें पूरी खबर

तीन राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश

पुलिस के मुताबिक, यह डकैत यूपी, एमपी और राजस्थान में चोरी, डकैती, लूट, हत्या का प्रयास जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुका है। तीनों राज्यों में सूरज के खिलाफ 22 केस दर्ज हैं। तीन राज्यों की पुलिस इस कुख्यात आरोपी की तलाश कर रही थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी से 315 बोर का लोडेड देशी कट्टा, 3 जिंदा राउंड और 27 हजार 500 रुपए कैश बरामद किए है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m