UP Roadways AC Bus Fare Hike : उत्तर प्रदेश में रोडवेज की AC बसों में सफर करना अब महंगा हो जाएगा। UP परिवहन निगम ने 1 मई से AC बसों के किराए में 10% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जनरथ, शताब्दी, स्कैनिया और वॉल्वो जैसी सभी AC बसों पर यह बढ़ा हुआ किराया लागू होगा। परिवहन विभाग ने इस फैसले के पीछे ऑपरेशनल कॉस्ट और ईंधन की महंगाई को कारण बताया है। जिसके चलते अब आम यात्रियों को गर्मियों के मौसम में ठंडी यात्रा के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।
AC बसों के किराये में की थी कटौती
सर्दी के मौसम शुरू होने पर परिवहन विभाग ने AC बसों के किराये में 10 फीसदी की कटौती की थी। ठंड में लोग एयर कंडील बसों में कम सफर करते हैं। जिसके चलते AC बसें सड़कों पर खाली दौड़ रही थी। जिसके चलते परिवहन विभाग ने बसों का किराया कम कर दिया था ताकि लोग ठंड के मौसस में भी एयर कंडील बसों में यात्रा करें। शुरूआती में यह किराया 30 मार्च तक के लिए कम किया गया था। जिसे 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था।
READ MORE : Love के सामने Life की कुर्बानीः गर्लफ्रेंड को मेडिकल छात्र ने किया VIDEO कॉल, फिर ऐसा क्या हुआ कि ‘JAAN’ के सामने दे दी जान…
प्रदेश में अभी तक टू एंड टू बसों में 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर और जनरथ एसी बसों में 1.45 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया वसूला जा रहा था। UP Roadways AC Bus Fare Hike जबकि एसी स्लीपर बसों में 2.10 रुपये प्रति किमी और वॉल्वो बसों में 2.30 रुपये प्रति किमी की दर से किराया लिया जा रहा था। कल यानि एक मई से इन बसो में सफर करने के लिए यात्रियों को दस फीसदी से अधिक किराया देना होगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें