Sambhal violence: संभल हिंसा में ‘पकिस्तान’ और ‘अमेरिका’ का कनेक्शन सामने आया है. मंगलवार को फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. जहां सर्च ऑपरेशन के वक्त टीम को पकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूस के खोले मिले हैं.

बता दें कि टीम को मौके से PAKISTAN ORDINES FACTORY के 9 MM का 2 मिस फायर और 1 खोखा मिला है. इसके अलावा 2 बोर के 2 खोखे और 32 बोर के 2 खोखे बरामद किए गए हैं. फॉरेंसिक टीम चप्पे-चप्पे को बारीकी से खंगाल रही है.

वहीं, सर्च ऑपरेशन के मौके पर ASP श्रीश चंद्र, CO संभल अनुज चौधरी और CO असमोली आलोक कुमार सिद्धू, LIU (Local Intelligence Unit) पहुंची. घटनास्थल से पाकिस्तान फैक्ट्री के कारतूस मिलने से मामले ने आया मोड ले लिया है. वहीं अब पुलिस-प्रशासन रेड अलर्ट पर है. फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- ‘… के साथ मिलकर सरकार ने कराया दंगा’, संभल हिंसा पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, सपा सुप्रीमो ने BJP को लेकर कह दी ये बात…

बता दें कि संभल जिले की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए, इसके सर्वे के आदेश दिया था. उसी सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर की टीम पहुंची थी. टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एडवोकेट विष्णु शंकर जैन, डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी भारी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें- Sambhal violence case : जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर हो रही निगरानी, उलेमाओं ने की ये अपील

सर्वे के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई थी. इसी बीच मस्जिद के सर्वे के विरोध के दौरान पुलिस और प्रदर्शन करने वालों के बीच टकराव हुआ था. इस दौरान आंसू गैस के गोले, पथराव और गोलबारी की गई थी, जिसमें अब तक 4 युवकों की मौत की हो गई थी. वहीं SP समेत करीब 2 दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.