लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाने देने वाली ठंड पड़ रही है। शाम होते ही सड़कों में सन्नाटा छा जाता है। इसी बीच बेसिक शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। जिसके मुताबिक आज से सभी सरकारी, गैर सरकारी और परिषदीय विद्यालय 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग ने पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के छात्रों को 15 दिनों की छुट्टी दी है।

READ MORE : UP POLICE : सात साल में किए ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 217 अपराधी हुए ढेर, 17 पुलिसकर्मियों ने गंवाई जान

14 जनवरी तक अवकाश घोषित

बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में लगातार ठंड पड़ रही है। बढ़ते ठंड की वजह से छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है। ऐसे में उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए हमने यह फैसला लिया है। उन्होंने आगे कहा कि अगर 14 जनवरी के बाद भी मौसम समान्य नहीं रहेगा और प्रदेश में ज्यादा ठंड पड़ेगी। ऐसी स्थिति में छुट्टी को और आगे बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

READ MORE : इनोवेशन सेंटर बनेगी प्रदेश की टेक्निकल यूनिवर्सिटी, UPIF की बैठक में सीएम ने दिए निर्देश

बेसिक शिक्षा विभाग के फैसले का अभिभावकों ने स्वागत किया। पालकों ने कहा कि प्रदेश में इन दिनों सर्दी का कहर देखने को मिल रहा है। सुबह, शाम और रात को ठंड की वजह से हम कहीं आ जा नहीं पाते। दोपहर के टाइम मौसम ठीक रहता है। बीते कुछ दिनों से तो सर्दी के साथ-साथ बारिश भी हो रही थी। ऐसे विकट परिस्थिति में बच्चों को स्कूल भेजना मौसमी बीमारियों को दावत देने जैसा है। शिक्षा विभाग ने अच्छा फैसला लिया है। अब 15 दिन तक बच्चे घर में सुरक्षित रहेंगे।

READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 31 December : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलो में इन दिनों जोरदार ठंड पड़ रही है। मथुरा, बुलंदशहर, अयोध्या, आगरा, सहारनपुर, मथुरा लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, संभल, मुरादाबाद, कौशांबी, इटावा, प्रतापगढ़ में सर्दी से लोगों का बुरा हाल है। शाम होने के बाद लोग अपने घरों में कैद हो जाते है और सुबह कोहरे की वजह से कहीं आना जाना नहीं कर पाते। आज सुबह प्रदेश के कई जिलों में 100 से लेकर 200 मीटर की दृश्यता वाला घना कोहरा छाया रहा।