योगी राज में यूपी के सरकारी स्कूल के बच्चे अब प्राइवेट स्कूल के बच्चों से ड्रेस के मामले में कतई कमतर नज़र नहीं आएंगे. योगी सरकार ने स्कूलों के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया है. जिसके चलते छुट्टियों के बाद सभी सरकारी स्कूलों के बच्चे नये अवतार में नजर आएंगे.
सरकार ने जो नया ड्रेस कोड जारी किया है, उसमें नीली पैंट और सफेद शर्ट की जगह सफेद रंग की पैंट और गुलाबी-लाल रंग की शर्ट होगी. जबकि लड़कियों के लिए गुलाबी शर्ट और ब्राउन रंग की सलवार होगी. वहीं छोटी बच्चियों के लिए ब्राउन रंग की स्कर्ट और गुलाबी-लाल शर्ट को नये ड्रेस कोड में शामिल किया गया है.
योगी सरकार की नज़र निजी स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसने पर भी है. निजी स्कूलों की मनमानी रोकने और फीस नियमित करने को लेकर एक कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी में कुल 9 होंगे. जिसमें 6 सरकारी अधिकारी और 3 गैर सरकारी लोग होंगे. जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय वाइस चांसलर, डीपीएस मेरठ के प्रबंध निदेशक और एक पत्रकार भी इस कमेटी का हिस्सा होंगे. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार यह फैसला करेगी कि किस तरीके से प्राइवेट स्कूलों के फीस पर लगाम लगाई जाये.
वहीं योगी सरकार ने एक और नया प्रयोग किया है. सरकार ने अपने कई बड़े अधिकारियों खासकर शिक्षा विभाग के सचिव और उसके ऊपर के स्तर के अधिकारियों को एक-एक सरकारी स्कूल गोद लेने का आग्रह किया है. इसके अलावा सरकार नये ड्रेस के अलावा किताबें मैहया कराएगी.