UP Schools Closed: राजधानी लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट ने भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए 8 अगस्त 2025 को कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही, प्रदेश सरकार ने जर्जर स्कूल भवनों की जांच व मरम्मत के निर्देश देते हुए असुरक्षित भवनों को अस्थायी रूप से स्थानांतरित करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। वाराणसी में आज भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति को मध्य नजर रखते हुए जिलाधिकारी ने प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है।

यूपी में बाढ़ का खतरा

बता दें कि उत्तर प्रदेश इन दिनों मौसम का कहर देखने को मिल रहा है। बीते एक सप्ताह से प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। गंगा, यमुना, बेतवा और उनकी सहायक नदियां उफान पर है। प्रयागराज, औरैया, हरीमपुर, अलीगढ़ और आगरा जैसे जिलो में बाढ़ का खतरा मंडरा (UP Schools Closed) रहा है। मौसम विभाग की मानें तो भारी बारिश सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

READ MORE: यूपी वाले हो जाएं सावधान! प्रदेश के इन जिलों में होगी जमकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

जानें आज का मौसम

मौसम जानकारों कि माने तो आज प्रयागराज, संतरविदास नगर, फतेहपुर, जौनपुर, बांदा, गाजीपुर, सोनभद्र, बलिया, चंदौली, एटा, गाजीपुर, मिर्जापुर, बलिया वाराणसी, चित्रकूट, जौनपुर, कौशाम्बी ((UP Schools Closed)) और एटा जिले के आस-पास के इलाके में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही आगरा, कानपुर नगर, अलीगढ़, कासगंज, कन्नौज, हाथरस, फर्रुखाबाद, रायबरेली, सहारनपुर, कानपुर देहात, मथुरा और उन्नाव में भी तेज बारिश की संभावना है।