लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीनियर IAS बीएल मीणा पर गंभीर आरोप लगे हैं. महिला अफसरों और संविदा कर्मियों ने अफसर पर उत्पीड़न और पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. शिकायत पीएमओ और यूपी सरकार के पोर्टल पर दर्ज है. महिलाओं का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में आईएएस के खिलाफ सबूत मौजूद हैं. 1991 बैच के IAS हैं बी.एल. मीणा, फिलहाल उद्यान एवं रेशम विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं. इनके खिलाफ कई शिकायतें IGRS और PMO पोर्टल पर दर्ज है. अब मीणा के खिलाफ जांच की मांग तेज हो गई है.

शिकायतकर्ताओं के पत्र के मुताबिक आईएएस पर आरोप है कि बीएल मीणा विभाग में कार्यरत युवा महिलाओं से हाथ पकड़ने और उन्हें अनुचित आदेश मानने के लिए मजबूर करते थे. इनकार करने पर उन्हें संविदा से हटाने की धमकी दी जाती थी. एक पीड़ित महिला अफसर ने तत्कालीन मुख्य सचिव को लिखित शिकायत भी दी थी. बाद में महिला अफसर को मजबूर होकर विभाग से ट्रांसफर कराना पड़ा था.

इसे भी पढ़ें : शिक्षा विभाग कर्मचारी भर्ती में गोलमाल! सेवा दे रहे कर्मचारियों को बता दिया अयोग्य, फिर मनचाही कंपनियों का चयन, बड़े अफसरों ने फंसा रखी है कलम?

महिला अफसरों का कहना है कि अधिकारी ने निदेशालय में एक अलग कमरा बनवाया है, जहां छुट्टी के दिन बाहरी महिलाओं को बुलाया जाता है. शिकायतकर्ताओं ने दावा किया है कि इसके प्रमाण विभागीय सीसीटीवी फुटेज में मौजूद हैं.