शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur Accident) में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक प्राइवेट बस के ऊपर पत्थर से भरा हुआ ट्रक पलट गया. जिससे हादसे में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत (11 Devotees Died) हो गई. जबकि हादसे में कुल 12 लोगों के घायल होने की खबर है. सभी श्रद्धालु मां पूर्णागिरि धाम जा रहे थे. फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से बस कांच तोड़कर लोगों का रेस्क्यू किया.

घटना थाना खुटार क्षेत्र के गोला-लखीमपुर स्टेट हाईवे पर शनिवार रात करीब 11 बजे हुई. इसमें प्राइवेट बस के ऊपर सामने से आ रहा गिट्टी से भरा डंपर पलट गया. इस वजह से बस में बैठे लोग उसके नीचे दब गए. बस में सवार लोग सीतापुर के सिंधौली क्षेत्र के गांव बड़ा जटहा थाना कमलापुर के निवासी थे.

पूर्णागिरी माता के दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु

बताया जा रहा है कि बस सीतापुर से उत्तराखंड के टनकपुर जा रही थी. ये सभी श्रद्धालु प्राइवेट के जरिए पूर्णागिरी माता के दर्शनों के लिए जा रहे थे. बस में लगभग 70 यात्री सवार थे. ये लोग रात में एक ढाबे के पास खाना खाने उतरे थे. कुछ यात्री ढाबे पर थे, कुछ बस में ही बैठे रह गए. इसी दौरान सामने से आया गिट्टी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर बस के ऊपर पलट गया. पलटने से पहले उसने बस में टक्‍कर भी मारी थी. बस में कई महिलाएं और बच्‍चे उस समय सवार थे.

पुलिस ने किया रेस्क्यू

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से रेस्‍क्‍यू कार्य करवाया. हादसे में 11 लोगों के मौत की खबर है. जबकि 11-12 लोग घायल हुए हैं. घायलों को पहले सीएचसी भेजा गया फिर वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. डीएम उमेश प्रताप सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां दोनों अधिकारियों ने का हालचाल जाना.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H