
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पारिवारिक विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। जहां, जीजा के भाई ने अपने साले को गोली मार दी। गोली लगने से युवक बुरी तरह घायल हो गया। उससे आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया। जहां, उसका इलाज जारी है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
गोली लगने से युवक की हालत गंभीर
यह पूरा मामला जिले के सिधौली थाना क्षेत्र के ग्राम उल्लिया का है। जहां, पारिवारिक विवाद के चलते जीजा के भाई ने अपने साले को गोली मार दी। गोली लगने से युवक की हालत गंभीर हो गई। जिसे तुरंत शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हुआ था।
READ MORE : योगी जी ये कैसा न्याय ! जेल अधीक्षक पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली डिप्टी जेलर का ट्रांसफर, फैसले पर उठ रहे सवाल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है, वहीं परिवार में दहशत का माहौल है। पुलिस ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। आस-पास के सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें