लखनऊ. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यकर्ता अब्दुल मजीद को उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है. अब्दुल मजीद पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. एसटीएफ ने पूछताछ में कई अन्य सदस्यों के नाम बताए हैं.
एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि अब्दुल मजीद के पास से पीएफआई और आईएस से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किया गया है. एसटीएफ के एक अधिकारी के मुताबिक अब्दुल मजीद काकोरी का रहने वाला है. उन्हें पहले आतंकवाद विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जमानत पर रिहा होने के बाद वह पीएफआई के लिए काम कर रहा था. इसकी सूचना जैसे ही एसटीएफ को मिली, उसे विभूति खंड इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ एसटीएफ के इंस्पेक्टर ने विभूति खंड थाने में मामला दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें – पति की हैवानियतः प्राइवेट पार्ट को गर्म चाकू से दागा, महिला गंभीर, आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक अब्दुल मुस्लिम युवकों को भड़काकर पीएफआई का नेटवर्क बढ़ा रहा था. उन्होंने लखनऊ के साथ-साथ बाराबंकी, बहराइच, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में संगठन के नाम पर कई बैठकें की थीं.