लखनऊ. उत्तर प्रदेश की एसटीएफ की टीम ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 653 किलो से अधिक का गांजा बरामद किया गया है. गांजा की कीमत 1.63 करोड़ बताई जा रही है.
यूपी एसटीएफ ने अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी संख्या में गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ से ज़्यादा की बताई जा रही है. साथ ही गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से एक कंटेनर ट्रक, मोबाइल, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित नकदी भी बरामद हुई है.
इसे भी पढ़ें – Crime News : 8 करोड़ के सोने के बिस्किट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार, तलाश में जुटी पुलिस
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान देवरिया निवासी राजेश कुमार और बांदा निवासी उदयभान सिंह के रूप में हुई है. गिरफ्तार किए गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी का एक गिरोह है. इस गिरोह का सरगना देवरिया निवासी मुन्ना चौरसिया है. आरोपियों ने बताया कि मुन्ना चौरसिया के कहने पर ही हम लोग गांजा तस्करी करते हैं. उन्होंने पूछताछ में कबूला कि हम लोग अशोक महंता नाम के शख्स से गांजा लाकर मुन्ना चौरसिया को दे देते हैं.
अशोक महंता असम के उदालगुड़ी का रहने वाला है. आरोपियों ने बताया कि मुन्ना चौरसिया हम लोगों को 15 हजार रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से पैसा देता है. उन्होंने बताया कि मुन्ना चौरसिया अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में पहले जेल भी जा चुका है. इनके पास से एक करोड़ 63 लाख की कीमत का 653.470 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक