
झांसी. UP STF ने झांसी में एक लाख के इनामी बदमाश को इनकाउंटर में मार गिराया. मऊरानी थाना क्षेत्र में राशिद उर्फ गेड़ा यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया. मुठभेड़ में एसटीएफ के डिप्टी एसपी और एक इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है. लेकिन बुलेटप्रुफ जैकेट पहने होने के कारण दोनों बच गए. गेड़ा के खिलाफ प्रदेश के अलग-अलग थानों में हत्या लूट के करीब दो दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज थे.
बता दें कि यूपी एसटीएफ को काफी समय से राशिद उर्फ गेड़ा की तलाश थी. सूचना पर पहुंची पुलिस राशिद को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी फायरिंग की. गोली लगने से गेड़ा घायल हो गया. उसे घायल अवस्था में सीएचसी मऊरानीपुर ले जाया गया. गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों नें उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें – युवती के घर में घुसकर तीन भाइयों ने किया रेप का प्रयास, विरोध करने पर की उठा ले जाने की कोशिश
एसटीएफ के अनुसार मारा गया अपराधी मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में किसी की हत्या की सुपारी लेकर हत्या करने की फिराक में आया था. इनकाउंटर में मारे गए अपराधी के पास से एक फैक्ट्री मेड पिस्टल, दो मैगजीन, जिंदा कारतूस, 315 बोर का एक तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. मारे गए अपराधी पर कानपुर पुलिस ने एक लाख रुपए और झांसी पुलिस ने 25 हजार रुपए इनाम घोषित किया था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक