Chavanni Encounter: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने एक लाख का इनामी बदमाश सुमित सिंह उर्फ ‘चवन्नी’ को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश मोनू से एसटीएफ को एक एके-47, एक 9-एमएम पिस्टल, बोलेरो जीप और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। चवन्नी का बिहार के माफिया शहाबुद्दीन (Shahabuddin) से खास कनेक्शन था। उस पर अलग-अलग जिलों में 23 से ज्यादा केस दर्ज थे। उसके खिलाफ हत्या के भी कई मामले दर्ज थे।

Instagram पर फ्रेंडशिप, Nude Photo और फिर चला ब्लैकमेलिंग का खेल… नाबालिग लड़की के जिस्म से चार साल से बुझाता रहा अपनी हवस की आग

हालांकि इस दौरान चवन्नी के दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे। उनकी तलाशी के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। मूल रूप से मऊ का रहने वाला सुमित उर्फ मोनू फिलहाल बिहार में रह रहा था।

भारत में हिंदू हो जाएंगे अल्पसंख्यक, धर्मांतरण पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की गंभीर टिप्पणी- Allahabad High Court

जानकारी के मुताबिक बदलापुर की पीली नदी के पास जब एसटीएफ ने  बदमाश चवन्नी को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ के जवानों ने भी आत्मसुरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिसके बाद उसे गोली लग गई। इसके बाद चवन्नी को लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

Murder In Train: बहू ने चलती ट्रेन में ससुर की हत्या करवाई, बहन के बेटे को लाइनर बनाया, भाई के बेटे से मर्डर कराया, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

बदमाश सुमित सिंह उर्फ मोनू शातिर अपराधी थी। वह एक हिस्ट्री शीटर रह चुका है।चवन्नी पर जौनपुर, गाजीपुर , बलिया , मऊ, समेत बिहार में भी कुल 23 से ज्यादा मामले दर्ज थे। यूपी एसटीएफ के जांबाज अफसर डीके शाही की टीम के साथ मंगलवार तड़के उसकी मुठभेड़ हो गईय़ दोनों तरफ से फायरिंग में बदमाश मोनू ढेर हो गया। जबकि, उसके दो साथी भागने में सफल रहे। पुलिस उन दोनों की भी तलाश कर रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें जगह-जगह दबिश दे रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

UPSC Prelims Results 2024: यूपीएससी ने जारी किया सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स का रिजल्ट, इस तरह चेक करें अपना परिणाम

शहाबुद्दीन के लिए काम कर चुका था चवन्नी

जानकारी के मुताबिक मोनू चवन्नी पैसे लेकर हत्या करने के अलावा बिहार के चर्चित माफिया रहे शहाबुद्दीन और अन्य गिरोहों के लिए भी काम कर चुका था। रिपोर्ट के मुताबिक 1 लाख का इनामी बदमाश 2 दर्जन से अधिक वारदातों में शामिल था और उसका आपराधिक इतिहास था। सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी मऊ का रहने वाला था। इस एनकाउंटर को एसटीएफ के अधिकारी DK शाही और उनकी टीम ने अंजाम दिया। हालांकि इस दौरान चवन्नी के दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे। उनकी तलाशी के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H