मेरठ. उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंतरराज्यीय असलाह तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 बोर के 1975 विदेशी कारतूस (Made in Italy) बरामद किया है. साथ ही गैंग के सक्रिय सदस्य राशिद अली को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में हुई, जहां राशिद तस्करी का बड़ा सौदा करने की फिराक में था.
एसटीएफ को लंबे समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध हथियारों और कारतूसों की तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं. इस पर कड़ी नजर रखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में मेरठ एसटीएफ टीम को सक्रिय किया गया. 4 फरवरी 2025 को जब एसटीएफ टीम मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर ने जानकारी दी कि एक सफेद कार (UP-12 BT-0395) में राशिद नामक व्यक्ति एसडी ग्लोबल अस्पताल के पास चाहत नर्सरी से ग्रेटर पल्लवपुरम जाने वाले रास्ते पर खड़ा है और किसी का इंतजार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : घर पर रंगे हाथों पकड़ाई PCS अधिकारी : अचानक धमक पड़ी विजिलेंस की टीम, अंदर रिश्वत ले रही DPRO हड़बड़ाई, फिर…
सूचना मिलते ही टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. तलाशी लेने पर उसके पास 1975 जिंदा कारतूस, एक पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद हुआ. पूछताछ में राशिद ने खुलासा किया कि ये कारतूस सुभाष राणा और सक्षम मलिक नामक तस्करों ने देहरादून के इंस्टिट्यूट ऑफ शूटिंग स्पोर्ट्स (RIS) से मंगवाए थे. राशिद को इन्हें मेरठ में किसी व्यक्ति को सौंपना था, जिसके लिए उसे फोन कॉल का इंतजार था. वह डील के पैसे लेने के लिए भी तैयार था, लेकिन इससे पहले ही एसटीएफ ने उसे पकड़ लिया.
नवंबर में बरामद हुए थे बंदूक और 700 कारतूस
एसटीएफ ने 23 नवंबर 2024 को मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से अंतरराज्यीय असलाह तस्कर रोहन को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से 17 बंदूकें और 700 कारतूस बरामद हुए थे. अब राशिद की गिरफ्तारी से पुलिस को तस्करी के इस बड़े नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी. राशिद के खिलाफ पल्लवपुरम थाने में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन हथियारों और कारतूसों की सप्लाई किन-किन राज्यों में हो रही थी. उसकी गिरफ्तारी से अवैध हथियारों के इस काले कारोबार से जुड़े और भी नाम सामने आ सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें