लखनऊ. उत्तर प्रदेश एसटीएफ हलाल सर्टिफिकेट बांटने वाली कंपनियों को नोटिस जारी करने जा रही है. इसके अलावा एसटीएफ हलाल सर्टिफिकेट देने के आधार के बारे में पूछताछ कर सकती है. कार्रवाई से इन कंपनियों की परेशानी बढ़ने का अनुमान है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ लाइसेंस फीस के खर्च का ब्यौरा भी मांगेगी. इसके लिए जल्द ही एसटीएफ कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी करने जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, यूपी एसटीएफ अभी हलाल सर्टिफिकेट जारी करने वाली कंपनी और उत्पादों की जानकारी जुटा रही है. इसमें जांच के दायरे में वे सभी कंपनियां है, जो यूपी अथवा उन राज्यों में बनने वाले उत्पादों को हलाल सर्टिफिकेट जारी करती हैं और जिनका उपयोग यूपी में होता है.
गौरतलब है कि सर्टिफिकेट जारी करने वाली कंपनियों का गठन कब और किसने किया. इसके लिए किन विभागों से अनुमति ली गई थी और संबंधित विभागों से नियमावली की प्रमाणित प्रति भी मांगी जाएगी.