विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तरप्रदेश टी-20 टूर्नामेंट की तैयारी के बीच लखनऊ फाल्कन की टीम ने प्रसिद्ध हनुमंत धाम मंदिर में दर्शन कर पूजा किया. टीम के कप्तान और टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया. टूर्नामेंट के आयोजकों और खिलाड़ियों के अनुसार, टीम की मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाने के लिए ये काम किया गया है.
इसे भी पढ़ें- शुरू हुआ शह-मात का खेलः उपचुनाव में 10 सीटों पर जीत के लिए BJP और संघ ने बनाई रणनीति, ये है जीत का ‘मास्टर प्लान’…
हनुमंत धाम मंदिर में दर्शन पूजन के बाद लखनऊ फाल्कन टीम ने इंटरनेशनल इकाना स्टेडियम में अभ्यास किया. लखनऊ फाल्कन के साथ-साथ, बाकी पांच टीमों ने भी लखनऊ में अपना बेस तैयार कर लिया है. 25 अगस्त से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने जोर-शोर से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
बता दें कि UP T-20 का यह संस्करण लखनऊ में बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शहर के लोग भी सराबोर है. लखनऊ के लोगों ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि इस तरह के टूर्नामेंट से लोकल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा.
अलीगंज के प्रभाकर बताते है कि वो इस मैच के लिए पहले ही टिकट बुक कर चुके हैं. वो इस मैच के रोमांच को लेकर बेकरार हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें