UP T20 League 2024 Season 2: यूपी टी-20 लीग सीजन-2 का 25 अगस्त से आगाज होने जा रहा है. सभी मैच इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे. इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए टिकट मिलने शुरु हो गए हैं. टिकट की कीमत 300 से लेकर 3000 रुपए तक है.

इकाना स्टेडियम में 6 टीमों के बीच टी-20 के धमाकेदार मुकाबले होंगे. इस टी-20 लीग में कई बड़े चेहरे भी खेलते दिखाई देंगे. लखनऊ टीम से भुवनेश्वर कुमार मैच खेलेंगे, जबकि मेरठ टीम से रिंकू सिंह का भी जलवा दिखेगा.

यूपी लीग में लखनऊ फाल्कन, गोरखपुर लायंस, काशी रूद्र, कानपुर सुपरस्टार्स, मेरठ मावरिक्स और नोएडा किंग्स की टीमें हिस्सा लेंगी. सीजन टू के उद्घाटन मैच में बॉलीवुड के कई एक्टर शामिल होंगे.

जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस जहान्वी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे परफॉर्मेंस करेंगी. सिंगर नेहा कक्कर, बादशाह हनी सिंह के भी आने की संभावना है. सुरेश रैना को फिर इस लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.

मैचों का शेड्यूल जारी

  • 25 अगस्त- काशी बनाम मेरठ (रात 8 बजे)
  • 26 अगस्त- गोरखपुर बनाम नोएडा (दोपहर 3 बजे)
  • 26 अगस्त- लखनऊ बनाम कानपुर (शाम 7:30 बजे)
  • 27 अगस्त- काशी बनाम गोरखपुर (दोपहर 3 बजे)
  • 27 अगस्त- कानपुर बनाम मेरठ (शाम 7:30 बजे)
  • 28 अगस्त- लखनऊ बनाम नोएडा (दोपहर 3 बजे)
  • 28 अगस्त- काशी बनाम कानपुर (शाम 7:30 बजे)
  • 29 अगस्त- गोरखपुर बनाम लखनऊ (दोपहर 3 बजे)
  • 29 अगस्त- नोएडा बनाम मेरठ (शाम 7:30 बजे)
  • 30 अगस्त- लखनऊ बनाम काशी (दोपहर 3 बजे)
  • 30 अगस्त- कानपुर बनाम नोएडा (शाम 7:30 बजे)
  • 31 अगस्त- गोरखपुर बनाम मेरठ (दोपहर 3 बजे)
  • 31 अगस्त- नोएडा बनाम काशी (शाम 7:30 बजे)
  • 1 सितंबर- लखनऊ बनाम मेरठ (दोपहर 3 बजे)
  • 1 सितंबर- गोरखपुर बनाम कानपुर (शाम 7:30 बजे)
  • 2 सितंबर- मेरठ बनाम काशी (दोपहर 3 बजे)
  • 2 सितंबर- नोएडा बनाम गोरखपुर (शाम 7:30 बजे)
  • 3 सितंबर- कानपुर बनाम लखनऊ (दोपहर 3 बजे)
  • 3 सितंबर- गोरखपुर बनाम काशी (शाम 7:30 बजे)
  • 4 सितंबर- मेरठ बनाम कानपुर (दोपहर 3 बजे)
  • 4 सितंबर- नोएडा बनाम लखनऊ (शाम 7:30 बजे)
  • 5 सितंबर- कानपुर बनाम काशी (दोपहर 3 बजे)
  • 5 सितंबर- लखनऊ बनाम गोरखपुर (शाम 7:30 बजे)
  • 6 सितंबर- मेरठ बनाम नोएडा (दोपहर 3 बजे)
  • 6 सितंबर- काशी बनाम लखनऊ (शाम 7:30 बजे)
  • 7- सितंबर- नोएडा बनाम कानपुर (दोपहर 3 बजे)
  • 7 सितंबर- मेरठ बनाम गोरखपुर (शाम 7:30 बजे)
  • 8 सितंबर- काशी बनाम नोएडा (दोपहर 3 बजे)
  • 8 सितंबर- मेरठ बनाम लखनऊ (शाम 7:30 बजे)
  • 9 सितंबर- कानपुर बनाम गोरखपुर (शाम 7:30 बजे)
  • 11 सितंबर- क्वालीफायर 1 (दोपहर 3 बजे)
  • 11 सितंबर- एलिमिनेटर (शाम 7:30 बजे)
  • 12 सितंबर- क्वालीफायर 2 (शाम 7:30 बजे)
  • 14 सितंबर- क्लोजिंग सेरेमनी (शाम 6:30 बजे)
  • 15 सितंबर- फाइनल (रात 8 बजे)

इसे भी पढ़ें: CM धामी ने हजारों से बहनों से बंधवाई राखी, कहा- विकास में मातृशक्ति निभा रहीं अहम भूमिका

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक